✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फार्म भरने के लिए अब छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। जिन छात्रों की उपस्थिति इससे कम होगी, वे मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फार्म भरने से वंचित हाे जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा। जिन छात्रों की स्कूल में उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उन्हें परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा।
इसकी जानकारी पहले ही स्कूल को दे दी जाएगी। जिन छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी, उन्हें वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति फरवरी तक पूरी करनी है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो स्कूलों में विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति हो रही है या नहीं, इसके लिए बोर्ड एक एप तैयार कर रहा है। इस एप पर सभी स्कूलों जोड़ा जाएगा। एप पर स्कूल प्राचार्य को छात्रों की हर दिन की उपस्थिति अपडेट करनी होगी।