सिवान: 28 को बड़हरिया में होगा कर्पूरी चर्चा का आयोजन: रहमतुल्लाह अंसारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जनता दल यूनाइटेड द्वारा बड़हरिया विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।सदस्य प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति जदयू सह मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी, सांसद आरपी मंडल,अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अरविंद निषाद, अरुण वर्मा व मो.उस्मान सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम को लेकर बड़हरिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अति पिछड़ा गांवों में जनसंपर्क कर सभी अति पिछड़ा समुदाय के लोगो को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 05 at 8.06.19 PM

कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा वर्गो के लोगो के लिए किए गए विकास कार्यों तथा उनके लाभ के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति का गठन किया है।इसमें जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है।वहीं टीम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर,पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल,विधानसभा प्रभारी मुर्तुजा अली पैगाम, प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह पटेल, पचरुखी प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो,कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह पटेल,राजीव रंजन पटेल, अमीरुल्लाह सैफी, रंजीत यादव, हरजीत मांझी,सत्येंद्र सिंह व जुल्फिकार अहमद (मिठ्ठू बाबू), नगर अध्यक्ष फरीद अंसारी को भी शामिल किया गया है।