परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी के उखई पूरब पट्टी गांव के समीप शनिवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी से चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यवसायी से सोने का गहना करीब डेढ़ सौ ग्राम एवं चांदी का गहना करीब ढाई किलो की लूट की। जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जाती है। घटना के बाद व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य दूसरी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल हो गए। इधर पकड़े गए अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। पिटाई किए जाने से दोनों अपराधी अधमरे हो गए थे। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से छुड़ाकर दोनों अपराधियों को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। वहीं मामले में सराय ओपी में आभूषण व्यवसायी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रेमहाता निवासी प्रदीप साह के बयान पर आभूषण लूट की प्राथमिकी दर्ज की है। पकड़े गए अपराधी छपरा के सिसई गांव निवासी बादशाह व मुकेश कुमार प्रसाद बताया जाता है। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। मामले में व्यवसायी ने बताया कि उखई पूरब पट्टी चोपाल से कुछ दूरी पर मेरा आभूषण का दुकान जय मां शेरावाली ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के नाम से है। मैं प्रतिदिन अपना दुकान सुबह में खोलता हूं और शाम में जेवरात व अन्य कीमती सामानों को लेकर बाइक से घर चला जाता हूं। शनिवार की संध्या करीब छह बजे सोने का गहना करीब डेढ़ सौ ग्राम एवं चांदी का गहना करीब ढाई किलो बैग में रखकर बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही उखई पूरब पट्टी से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार चार अपराधी ओवर टेक कर मुझे घेर लिए और अभी मैं कुछ समझ पाता बाइक से उतर कर दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा मेरी बाइक की डिक्की में गहनों से भरे बैग को लूट लिया और पर्स में रखे चार सौ रुपये व अन्य कागजात भी लूट कर भागने लगे। भागने के क्रम दो अपराधी बाइक से अपना संतुलन खोकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अपराधी मेरा बैग लेकर फरार हो गए। इसी बीच मैंने शोर मचाया तो आसपास के राहगीर व ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया। जिसकों पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अस्पताल चला गई।
आभूषण व्यवसायी से पांच के जेवरात की लूट, दो गिरफ्तार
विज्ञापन