परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अयोध्यापुरी में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, आंख, लीवर, किडनी, गैस्ट्रो समेत अन्य बीमारियों की जांच कर परामर्श एवं दवा दी गई। ई. मल्ल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न बीमारियों से संंबंधित करीब 856 मरीज का पंजीयन कर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उचित परामर्श के साथ दवा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया के प्राचार्य डा. राजेश बर्णवाल ने कहा कि बीमार व्यक्ति का इलाज करना ईश्वर की पूजा के समान है।
मुख्य वक्ता दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रजापति त्रिपाठी ने कहा कि खान-पान और संयमित जीवन के अपनाकर हम बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर की अध्यक्षता आरएसएस सिवान जिला संघ चालक डा. विनय कुमार सिंह एवं संचालन प्रियंकर श्रीवास्तव ने किया। शिविर में डा. शांतनु मल्ल विसेन, डा. मनीषा शाही, डा. ऐश्वर्य मल्ल, डा. विनय कुमार सिंह, डा. राजजी सिंह, डा. सौरव मिश्रा, डा. प्रणव प्रकाश राय, डा. रजनीश सिंह, चंद्रशेखर सिह, अभय सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।