परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा कोरोना महामारी के दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव निरस्त हुआ था उसका ठहराव फिर शुरू करने की मांग को लेकर लोगों ने गांधीगिरी शुरू कर दी है। रविवार को रेलवे स्टेशन के बाहर रेल परिसर में हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ। करीब एक हजार लोगों ने रेल मंत्री के नाम खुला पत्र भेजने के लिए पोस्टकार्ड पर अपने नाम-पता लिख कर हस्ताक्षर किए। रेल मंत्री को खुला पत्र भेज कर मांगों से अवगत कराया जाएगा। रेल मंत्री के नाम पत्र में लिखा गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर सिवान रेलखंड पर स्थित मैरवा रेलवे स्टेशन पर कोरोना कल में 15203 अप तथा 15204 डाउन तथा 15909 अप तथा 15910 डाउन का ठहराव निरस्त कर दिया गया था। उसका ठहराव अब तक शुरू नहीं हुआ।
ट्रेन 15529 अप तथा 15530 डाउन और 22531 अप तथा 22532 डाउन का भी ठहराव आवश्यक है। जनहित में इन ट्रेनों का ठहराव मैरवा स्टेशन पर करने की मांग लंबे समय से हो रही है। जनहित में मांगों पर रेल मंत्री को विचार करनी चाहिए। मैरवा रेलवे स्टेशन भौगोलिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती लोग के लिए महत्वपूर्ण है। यात्रा सुगमता के कारण सीमावर्ती लोगों का यह पसंदीदा स्टेशन है। रेलवे के लिए राजस्व की दृष्टिकोण से भी यह एक प्रमुख स्टेशन है। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व अभिमन्यु कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, धनंजय कुमार, मोहम्मद जहीर, डा. शैलेश कुमार ने किया। प्रभु बर्णवाल ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान व्यवसायिक संघ का समर्थन है। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद के पुत्र अभिमन्यु कुमार गुप्ता ने बताया कि रेल मंत्री को पत्र भेजने के लिए पटना से पोस्टकार्ड मंगाया गया था। स्थानीय डाकघर में पोस्टकार्ड उपलब्ध नहीं थे।