परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रारंभिक विद्यालयों में नए सत्र -2023-24 में मेघा साफ्ट पोर्टल पर नए नामांकित छात्रों का इंट्री बंद कर दिया गया है। सभी विद्यालयों द्वारा छात्र- छात्राओं का 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर हां या नहीं करते हुए सत्यापन का कार्य किया जाना है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि 10 अक्टूबर तक अपने-अपने प्रखंड के विद्यालयों को 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर हां या नहीं का चिह्न कर देना है।
जिले से मिले निर्देश में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में किसी भी नए नामांकित छात्र- छात्राओं की इंट्री करने हेतु शेष वैसे विद्यालयों को चिह्नित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करना है। यदि किसी भी विद्यालय के लाभुक योग्य छात्र -छात्रा यदि योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक की होगी। ऐसे कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।