दारौंदा के भीखाबांध के समीप नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

0

सीमा के विवाद में पांच घंटे तक पड़ा रहा शव

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा-महाराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के भीखाबांध-तक्कीपुर के बीच नहर में झाड़ी में फंसे एक अज्ञात युवक शव रविवार को दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दारौंदा एवं महाराजगंज थाने को दी। सूचना पाकर महाराजगंज थाने के एएसआइ राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन सीमा विवाद में उलझ गई। करीब पांच घंटे तक बहस होता रहा। दारौंदा थाने की पुलिस से महाराजगंज थाना क्षेत्र बता रही थी तो महाराजगंज थाने की पुलिस इसे दारौंदा थाना क्षेत्र बता रही थी। महाराजगंज थाने की पुलिस एवं दारौंदा पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र में बता कर शव बरामद करने से परहेज करते रहे। पुलिस की इस अमानवीय चेहरे की क्षेत्र में चर्चा तेजी से फैल गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आखिरकार दारौंदा थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया पंडित ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की आयु करीब 26 बताई जा रही है। ग्रामीणों कहना है कि शव नहर में पानी की तेज बहाव के कारण उपलाते हुए आकर झाड़ी में फंस गया है। युवक के चेहरे एवं सिर के दहिने तरफ जख्म दिखाई दे रहे थे। युवक जिंस एवं डबल लेयर का टी-शर्ट पहना हुआ था। शव को देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है। सअनि राज शेखर, महाराजगंज के एएसआइ राकेश कुमार घटना की जांच में जुटे हुए थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है।