परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए नौ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों को हाथ धुलाई कराई जाएगी। हाथ धुलाई दिवस पर बताया जाएगा कि साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त और पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है। नौ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिला व विद्यालय स्तर पर स्वच्छता, हाथ धोने की प्रक्रिया और उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए बच्चों द्वारा रैली निकाली जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है, इसमें कहा गया है कि विद्यालयों में हाथ धोने के लिए नियमित रूप से समुचित साबुन व पानी की व्यवस्था रहनी चाहिए।
मध्याह्न भोजन से पहले व शौच के बाद हाथ धोने का अभ्यास बच्चों को कराना चाहिए। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि नौ से 15 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया जाना है। इसके तहत साबुन बच्चों को हाथ धोने के प्रति जागरूक करना है। हाथ धुलाई की जानकारी नहीं होने तथा इसके प्रति बच्चों को जागरूक नहीं होने के कारण वे संक्रमण के शिकार हो जाते हैं। इस अभियान के तहत विद्यालयों की अहम भूमिका है। हाथ धुलाई की विभिन्न गतिविधियों को डिजिटल माध्यम अथवा वाहटसप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि का उपयोग कर साबुन से हाथ धुलाई के महत्व को प्रसारित किया जाएगा। जागरुकता के लिए बैनर, पोस्टर इत्यादि तैयार किया गया है, जिसे पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है।