गोरेयाकोठी: शिक्षा की अलख जगाने वाले विभूतियों को किया गया नमन

0

नारायण कालेज परिसर में पूर्व मंत्री व उनके पुत्र की मनी जयंती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण कालेज परिसर में सोमवार को कालेज के संस्थापक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्णकांत सिंह 106वीं व उनके विधायक पुत्र भूमेंद्र नारायण सिंह 83वीं जयंती मनाई गई। मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। पूर्व मंत्री के पौत्र व पूर्व विधायक के पुत्र गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक व छात्रों ने कालेज परिसर में स्थित पूर्व मंत्री की आदमकद प्रतिमा व पूर्व विधायक के तैलचित्र पर माल्यार्पण व फूलचढ़ा उन्हें नमन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक ने दोनों की जीवन से जुड़े कई प्रसंगों की चर्चा करते हुए लोगों को उनके जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जीवन से प्रेरणा लेकर ही वे भी उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिए हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नारायण कालेज के प्राचार्य डा. प्रमेंद्र रंजन सिंह, वसी अहमद खां, प्रमोद कुमार तिवारी, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।