परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी पुलिस ने सोमवार एक अपहृत किशोरी समेत अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सिवान भेज दिया जबकि आरोपित युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विज्ञापन
ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि किशोरी के पिता ने गांव के एक युवक के विरुद्ध आवेदन देकर पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया था। सोमवार की सुबह सूचना मिली कि दोनों सारण के जनता बाजार में हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। तभी पुलिस टीम वहां पहुंचकर दोनों पकड़ लिया।

















