परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव मिश्रवलिया टोला निवासी अशर्फी राम के पुत्र अंपू कुमार छह अक्टूबर से घर से गायब था। इस मामले में स्वजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसके पिता द्वारा ने रविवार को थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की प्राथमिकी कराई थी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को अशर्फी राम ने अपने पुत्र अंपू कुमार के गायब होने का आवेदन दिया था, जिसके आलोक में प्राथमिकी की गई है।
गौरतलब हो कि अंपू कुमार का शव दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध-तककीपुर नहर से पुलिस बरामद किया था। शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। स्वजन सदर अस्पताल पहुंच शव प्राप्त कर अंतिम संस्कार के लिए गांव लाए। जानकर सूत्र के अनुसार अंपू कुमार छह अक्टूबर को चोरौली जाने की बात कह निकला था। उसके बाद से गायब हो गया। पुत्र के मौत की खबर मिलते ही मां मीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता पेंटर का काम करते है। वह दो भाइयों में छोटा था।