परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता एवं हाथ धोने की जानकारी दी गई। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रार्थना सभा के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम हुआ। शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वच्छता एवं हाथ धोने के तरीके बताए गए। शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि यदि आप लोग नियमित रूप से खाने के पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ की धुलाई करते हैं तो कई बीमारी आपको नहीं होगी। बच्चों को अपने-अपने घरों में भी साबुन से हाथ धोने को कहा गया तथा आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा गया।
कार्यक्रम की खास बात यह भी रही कि विद्यालयों में आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम का फोटो इंटरनेट साइट पर शिक्षकों द्वारा खूब वायरल किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य मुख्यालय द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करने में शिक्षकों ने भी खूब तत्परता दिखाई। विद्यालयों में हाथ धुलाई के नाम पर बच्चों ने भी खूब मस्ती की। मुख्यालय स्थित माध्यमिक मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय कोड़ारी कला, माध्यमिक विद्यालय बालबंगरा, माध्यमिक विद्यालय कौथुआ सारंगपुर, माध्यमिक विद्यालय नंदा टोला रसूलपुर, नया प्राथमिक विद्यालय बंसवरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय नवलपुर समेत अन्य विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर शिक्षकों ने बताया कि शौच करने के बाद तथा भोजन करने के पहले साबुन से हाथ धोना आवश्यक होता है। हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है।