परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। समीक्षा के दौरान डीपीओ लेखा सह माध्यमिक ने बताया कि प्री-फैब स्ट्रक्चर निर्माण के लिए जिले में 60 विद्यालयों को चिह्नित किया गया था। इसमें से 15 विद्यालयों में कार्य पूरा भी करा लिया गया है। इसपर डीएम ने जल्द से जल्द शेष विद्यालयों में प्री-फैब स्ट्रकचर का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में नियमित रूप से विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व आइसीटी लैब का संचालन हो। एकेडमिक सपोर्ट पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने सहायक अभियंताओं को सभी रनिंग स्कीम का अपने स्तर से समीक्षा कर वस्तु स्थिति से अवगत होने का निर्देश दिया। कहा कि सभी सहायक अभियंताओं के साथ अलग से बैठक की जाएगी, ऐसे में सभी आवश्यक तैयारी कर लेंगे।
विद्यालयों का इफेक्टिव इंस्पेक्शन करने के निर्देश :
डीएम ने विभागीय निर्देशानुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों का इफेक्टिव इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित रखने की भी बातें कही। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार सहित सहायक अभियंता, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।