परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित राजा सिंह कालेज में बुधवार को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य डा. उदयशंकर पांडेय के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षकों के प्रोत्साहन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और अन्य छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरों से जो मिट्टी और चावल लाई गई थी। उसे हाथ में रख कर पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई। इसके बाद मिट्टी को अमृत कलश में रख अमृत कलश यात्रा निकाली गई।
इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम इत्यादि नारों के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। तत्पश्चात लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इसमें राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. बोलेंद्र कुमार अगम, प्रो. अरविंद कुमार यादव, डा. शैलेश कुमार राम, डा. मनोज कुमार सिंह, डा. श्यामशंकर सहित काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।