परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को ले धरना-प्रदर्शन किया। भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्याल के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मांगें पूरी होने तक धरना का निर्णय लिया गया। इस अवसर प्रखंड सचिव सरस्वती देवी, प्रभा देवी, रामवती देवी, हलीमा खातून, मीना देवी, रंजना कुमारी, आदि शामिल थीं।
वहीं दरौली प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णिमा देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने पांच सूत्री मांगों को ले धरना दिया। मौके पर सुनीता पांडेय, संजू यादव, पुष्पा रानी, मीना देवी, गुड़िया देवी समेत काफी संख्या में सेविका-सहायिका उपस्थित थीं। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष इलायची देवी के नेतृत्व में सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर सेविका-सहायिकाओं ने ओपी, प्रखंड कार्यालय होते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर आसमा बेगम, सविता, रीना, किरण, आशा, प्रेमशिला, बबीता, गीता आदि शामिल थीं।