परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली धमई नदी पर बने मुख्यमंत्री सेतु के नीचे चीकों (मांस विक्रेता) द्वारा मुर्गा काट कर उसका मांस बेचने वालों के कारण गंदगी फैलती जा रही है। कटे मुर्गा, बकरा का अवशेष नदी के फेंकने से गंदगी फैल रही है। इसकी बदबू से लोगों को कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
इस संबंध में सहसरांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ठाकुर ने जिलाधिकारी को डाक से आवेदन भेजकर नदी किनारे से चीकों के दुकान को हटवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस नदी में ये दुकानदार मुर्गा एवं बकरा काटने के बाद उसके अवशेष को बहा देते हैं उसी नदी में स्नान कर लोग पूजा करते हैं। साथ ही नदी के ठीक सामने छठ घाट है, जहां लोग छठ पूजा के समय पूजा करते हैं तथा अर्घ्य देते हैं।