परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा बुधवार की रात अभी बक्सर में दिल दहलाने वाली ट्रेन हादसा अभी लोग भूले भी नहीं थे, तब तक रेलवे की एक और लापरवाही सामने आ गई। गुरुवार की दाेपहर दारौंदा- महाराजगंज रेल खंड के बीच बसवरिया टोला रेलवे फाटक के समीप सवारी गाड़ी पूरी तरह रेलवे फाटक पार भी नहीं हुई थी कि रेलवे फाटक को खोल दिया गया। ऐसी लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जाता है कि दारौंदा जंक्शन से महाराजगंज जाने के दौरान बसवरिया टोला रेलवे फाटक के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रेन को रोककर फाटक बंद किया गया था, लेकिन अभी पूरी तरह ट्रेन फाटक से आगे भी नहीं गई थी तब तक कांटा रेलकर्मी ने फाटक को उठा दिया और गाड़ी पर चढ़ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी लापरवाही आए दिन इस रेलखंड पर देखने को मिलती है। यहां भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।