परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को पीजीआरओ अभिषेक चंदन ने प्रखंड स्तर पर चल रहे 19 विभागों के सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों संग बैठक कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर प्रत्येक प्रखंड और अंचल में समन्वय समिति का गठन कर किया जाना है। उन्होंने प्रखंड एवं अंचल स्तर पर संचालित सभी योजनाओं के कार्यान्वयन, राजस्व संग्रहण, विधि-व्यवस्था हेतु प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति तथा अंचल स्तरीय राजस्व एवं विधि व्यवस्था समन्वय समिति का गठन करने का निर्देश दिया ताकि चल रहे सभी योजनाओं से आम जनता लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक महीने दो बार एवं अंचल स्तरीय एवं विधि-व्यवस्था समन्वय समिति की बैठक महीने एक बार अवश्य कराई जाएगी। इसमें जिले के उप विकास आयुक्त एवं एडीएम समीक्षात्मक में उपस्थित होकर अनुश्रवण करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी सदस्यों को समिति के सचिव नोटिस जारी कर सूचित करेंगे। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार, बीएचएम एसरारुल हक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।