परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग का अब नया फरमान सामने आ चुका है। शिक्षा विभाग के अनुसार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी शिक्षकों को प्रशिक्षण में बुलाया गया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश पहले से ही घोषित है।
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि दुर्गा पूजा में हिंदू धर्म के शिक्षक उपवास और फलाहार पर रहकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। दुर्गा पूजा की छुट्टी में आवासीय प्रशिक्षण का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है। इस संबंध में जिला संयोजक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को दुर्गा पूजा के बाद कराने की मांग की है।