तरवारा के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में लूट के दौरान गोली मार हत्या मामले में पुलिस पर गिरी गाज

0
  • डीआईजी के अनुशंसा पर चाड़ी बाजार स्तिथ चौकी प्रभारी निलंबित
  • डीआईजी पहुंचे सिवान, पुलिस पदाधिकारीयों संग की बैठक

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर दी थी, जबकि किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था।मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआइटी की टीम कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।वहीं शनिवार की सुबह डीआइजी विकास कुमार समाहरणालय पहुंचकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा एवं एसटीएफ के डीएसपी के साथ कांड की समीक्षा की।डीआइजी के निर्देश पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाड़ी पुलिस चौकी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक रघुनाथ यादव को निलंबित कर दिया तथा एक होमगार्ड जवान पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार की सुबह से आक्रोशित लोगों ने बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया और तरवारा- हरिहरपुर मुख्य सड़क को जाम कर अगजनी की और बदमाशों की गिरफ्तारी और दुकानदारों की सुरक्षा की मांग की।सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसपी श्री शैलेश कुमार,एसडीपीओ सदर,फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,इंस्पेक्टर महराजगंज प्रमोद कुमार सिंह,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बड़हरिया, जामो बाजार,गोरेयाकोठी थाना की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित दुकानदार एवं ग्रामीणों को घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने और दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया करवाने की आश्वासन देकर जाम हटवाया।
—–