सिवान जंक्शन पर लगा क्रेशर मशीन, खाली बोतल डालते ही हो जाएगा नष्ट

0
siwan jn

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जंक्शन को स्वच्छ रखने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर बोतल क्रेशन मशीन लगाया जा रहा है। अब यात्रियों को पानी की खाली बोतल यहां-वहां नहीं फेंकनी पड़ेगी तथा खाली बोतलों को मशीन में डालने से नष्ट भी होगी। मशीन का उपयोग करने के लिए साफ अक्षरों में निर्देश भी अंकित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निर्देशों में दर्शाया गया है कि मशीन में केवल प्लास्टिक की खाली बोतल को डालकर ही नष्ट किया जाएगा। इस मशीन में पेपर कप, प्लास्टिक बैग्स, कांच की बोतल आदि डालने की मनाही की गई है। जंक्शन पर बोतल क्रेशर मशीन लगने से स्वच्छता को लेकर एक कदम और बढ़ाया गया है।

पर्यावरण को बचाने की एक पहल :

प्लास्टिक के कारण सबसे बुरा प्रभाव इस समय पर्यावरण पर पड़ रहा है। इसकी वजह से धरती के साथ हवा-पानी भी प्रदूषित हो रहा है। लेकिन इसके नुकसान को कम करने की खातिर रेलवे ने पहल करते हुए जंक्शन पर प्लास्टिक बोतल क्रेशर मशीन इंस्टाल की जा रही है। जिसका फायदा यह होगा कि इसमें प्लास्टिक बोतल को डालने के बाद निकलने वाले छोटे-छोटे टुकड़ों को किसी अन्य वस्तुओं के इस्तेमाल में लाया जा सकेगा और पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा।

कहते हैं अधिकारी :

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार और डीएमई अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर जंक्शन पर बोतल क्रेशर मशीन लगाया गया है। मशीन में खाली बोतल डालते ही नष्ट हो जाएगा।

राधेश्याम रमन, सीएचआई, सिवान जंक्शन