- एक किलो तीन सौ ग्राम सोना, दस किलो चांदी, चांदी के ज्वेलरी के 12 बाक्स व चार लाख नकद की हुई है लूट
- मृत आकाश के बड़े भाई सुनील के लिखित तहरीर पर दर्ज हुई प्राथमिकी
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में 13 अक्टूबर की दोपहर लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर दी थी, जबकि किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित एसआइटी एवं एसटीएफ की टीम ने सीसी कैमरा की मदद से बदमाशों की पहचान कर शनिवार की देर रात छापेमारी की।हालांकि किसी भी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।पुलिस ने सभी बदमाशों के घर की तलाशी ली।सभी बदमाश फरार थे।वहीं मृत आकाश के बड़े भाई सुनील कुमार सोनी स्थानीय लोगों के साथ रविवार को जीबी नगर थाना पहुंचे और छह अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई।इसमें लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर देने एवं किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को घायल करने का आरोप लगाया गया है।
बताया कि पिस्टल के बल पर दुकान से एक किलो तीन सौ ग्राम सोना, दस किलो चांदी, चांदी के ज्वेलरी के 12 बाक्स, चार लाख नकद लूट कर की गई है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये के करीब है।सुनील ने कहा कि मुझे स्थानीय थाना पर भरोसा नहीं है।मेरे स्वजन एवं स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है।वहीं घटना के दो दिन बाद भी आकाश की मौत के सदमे से उसके स्वजन नहीं उभर पा रहे हैं।परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।बिधवा पत्नी के करूण चित्तकार से उपस्तिथ लोगों की आंखें नम हो जा रही है।इस बाबत जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि गिरोह की पहचान कर ली गई है।लुटे गए आभूषण की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।घटना का पूर्ण रूप से उद्वेदन के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम के साथ छापेमारी की जा रही है।इसके आगे पूछे जाने पर उन्होंने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।