तरवारा के चाड़ी बाजार के घटनास्थल पर देर से पहुंचने वाले एसआइटी के दो पदाधिकारी हुए निलंबित

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में 13 अक्टूबर की दोपहर लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर दी थी,जबकि किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने एसआइटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए थे लेकिन एसआइटी टीम में शामिल दो पदाधिकारियों ने कार्य में लापरवाही बरती और देर से घटना स्थल पर पहुंचे। इस लापरवाही को देखते हुए एसपी ने दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है।मामले में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि मुफस्सिल थाना के पूर्व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दोनों बिना जानकारी दिए छुट्टी पर भी चले गए थे। यह कार्य में लापरवाही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना स्थल पर भी दोनों देर से पहुंचे थे।बतादें कि विनोद कुमार सिंह को पूर्व में एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष से निलंबित कर पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश जारी किया था।बहरहाल मामला चाहे जो हो उधर चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में 13 अक्टूबर की दोपहर लूट के दौरान गोली मारकर हुई हत्या मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा गठित पुलिस टीम अब तक लूटी गई सामानों की बरामदगी नहीं कर सकी है।पुलिस टीम का कहना है कि इस घटना में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दूसरी तरफ पुलिस टीम का यह भी कहना है कि घटना को कारित करने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है।उधर घटना को लेकर अभी भी इलाके में दहशत का माहौल कायम है।तथा लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।वहीं अब भी घटना से मृतक आकाश के स्वजन नहीं उभर पा रहे है।