परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भक्त शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में श्रद्धालु लीन है। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की। इसको ले मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। आचार्य पंडित वीरेंद्र पांडेय ने बताया मां चंद्रघंटा की आराधना व उपासना से साधकों को परम शांति व कल्याण की अधिप्राप्ति होती है।
जगतजननी मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप राक्षसों का वध करने के लिए जाना जाता है। पूजा कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा महाराजगंज स्थित जरती माई मंदिर, बड़हरिया स्थित यमुनागढ़ मंदिर, दारौंदा के हड़सरी मां का मंदिर, भगवानपुर हाट के खेढ़वा माई मंदिर, मैरवा के चंदनियाडीह दुर्गा मंदिर, भगवानपुर हाट के बिठुनदेवी स्थल एवं माघर स्थित भिनिक भवानी मंदिर, लकड़ी नबीगंज के पड़ौली स्थित मां भवानी स्थल पूजा के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।