परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड कार्यालय के सामने सिवान- छपरा मुख्य पथ एन एच 531 पर आए दिन ट्रक की लंबी कतार लगने के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह सब देखते हुए भी प्रशासन मौन है। ज्ञात हो कि इस पथ पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रक एक साथ खड़े रहते हैं। इस ध्यान न प्रशासन की होती है और ना ही परिवहन विभाग के अधिकारियों की। हालांकि किसी भी एनएच सड़क पर वाहन को रोक कर रखना नियम संगत नहीं है।
इसके बाद भी ट्रक चालक खुलेआम सड़क किनारे खड़े होकर बालू की खरीद-बिक्री करते नजर आते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खाना खाने या नाश्ता के लिए ट्रक को घंटों लगा देते हैं। कुछ चिह्नित स्थलों पर ट्रक को खड़ा कर देते हैं जहां बालू के लिए खरीद बिक्री होती रहती है। आए दिन प्रखंड कार्यालय के सामने, गंडक कार्यालय के समीप, धनौती, मछौती, सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर रगड़गंज, बालबंगरा आदि जगहों पर ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।