न्यायालय :- हुसैनगंज अपर थानाध्यक्ष अंजोर अकेला ने कहा, कि यहीं हैं हुजूर कांड संख्या 249/23 के आरोपित ओसामा व सलमान

0
  • न्यायिक अभीरक्षा में लेते हुए दोनों को 30 अक्टूबर तक मंडल कारा में भेजे जाने का आदेश कोर्ट ने किया पारित
  • अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम अभिषेक कुमार के न्यायालय में दोनों किए गए प्रस्तुत

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मो.शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा सहाब को हुसैनगंज पुलिस ने जानलेवा हमले एवं रंगदारी से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में बुधवार को प्रस्तुत किया।अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम अभिषेक कुमार की अदालत में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने ओसामा सहाब को उसके मित्र के साथ कोर्ट में प्रस्तुत किया।आंशिक सुनाई के पश्चात अदालत ने मामले के नामजद अभियुक्त ओसामा सहाब को न्यायिक अभीरक्षा में लेते हुए 30 अक्टूबर तक मंडल कारा में भेजे जाने का आदेश पारित कर दिया।इस अवधि के बीच बचाव पक्ष जमानत हेतु प्रक्रिया आरंभ कर सकता है और पुलिस भी आवश्यक जांच हेतु रिमांड पर ले सकती है। बताया जाता है कि सिवान नगर के बनिया टोला निवासी अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी ने गत 3 अक्टूबर की तिथि में हुसैनगंज थाने में ओसामा सहाब एवं अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध उसके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि पर जान मारने की नीयत से गोलीबारी करने एवं रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी कांड संख्या 249/23 दर्ज कराया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 18 at 8.56.01 PM

इस बीच ओसामा सहाब राजस्थान के कोटा भ्रमण के दौरान बगैर नेम प्लेट के गाड़ी पर सफर करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। राजस्थान पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर सिवान पुलिस सक्रिय हुई और ओसामा सहाब को कोटा से लेकर सिवान पहुंचने के पश्चात न्यायालय में उपस्थित कराया।न्यायालय ने कानूनी कार्रवाई के पश्चात ओसामा सहाब को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजे जाने का आदेश पारित किया है। यहां बताते चले की दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता हुसैनगंज अपर थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर अंजोर अकेला है।जो इस कांड में बारीकी पूर्वक वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में अनुसंधान कर रहे हैं।वहीं ऐसा समझा जाता है कि दुर्गा पूजा अवकाश के पूर्व गुरुवार के दिन बचाव पक्ष ओसामा सहाब के जमानत हेतु याचिका दाखिल कर सकता है।ओसामा सहाब के कोर्ट में प्रस्तुति के दौरान न्यायालय परिसर में उनके समर्थकों की काफी भीड़-भाड़ देखी गई जो उनके पक्ष में नारेबाजी करते देखे गए।