परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन के चैनपुर निवासी प्रयाग पटेल बुधवार की देर शाम सिसवन की ओर से सवारी पहुंचाकर अपने आटो से घर लौट रहे थे, तभी सिवान की ओर से तेज गति से जा रहे ट्रक ने सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर चैनपुर ग्रामीण बैंक के समीप उनकी आटो में जोरदार टक्कर मार दिया इससे आटो के परखच्चे उड़ गए तथा उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजू पटेल व राहुल पटेल घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोहे के खंभे से टकरा गया। घटना की आवाज सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा घटना की सूचना चैनपुर ओपी को दी। इस दौरान ग्रामीण सड़क जाम कर मृत प्रयाग पटेल के स्वजन को मुआवजा की मांग करने लगे।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिसवन, दारौंदा, हुसैनगंज व रघुनाथपुर थाने की पुलिस पहुंची। इस मौके पर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये दिए तथा अन्य मद से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। गिरफ्तार चालक सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर निवासी अनरजीत यादव बताया जाता है। ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के स्वजन द्वारा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना के बाद मृत प्रयाग पटेल पत्नी ललिता देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।