सिवान: प्रति सप्ताह कम से कम दो बैठक कर योजनान्तर्गत लंबित कार्यों को करें पूर्ण: डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स, जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक के दौरान डीएम ने लंबित 37 हजार 955 एनपीसीआई, 30 हजार 555 ई-केवाइसी तथा 1893 आधार फेलियर एवं 3 लाख 46 हजार 447 लाभुकों का भौतिक सत्यापन इत्यादि कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रति सप्ताह कम से कम दो बैठक करते हुए यथाशीघ्र उक्त योजनान्तर्गत लंबित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषक, जो केसीसी योजना के तहत कृषि ऋण का लाभ नहीं प्राप्त कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु घर-घर केसीसी अभियान चलाने एवं कैंप लगाकर इच्छुक एवं योग्य कृषकों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया।जिला कृषि टास्क फोर्स एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक के क्रम में पाया गया कि वर्तमान समय में जिले में उर्वरक (यूरिया 8931 एमटी, डीएपी 4752 मीट्रिक टन , एनपीके 2789 एमटी, एमओपी 461 एवं एसएसपी 347 मीट्रिक) उपलब्ध है। इफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी अंशु कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में इफको का एक भी विक्रय केंद्र नहीं है। जिलान्तर्गत डीजल अनुदान योजना में अबतक कुल 15429 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। वर्तमान समय में 2346 लंबित आवेदनों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। डीएम ने लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।