सिवान: आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का पहुंचाएं लाभ : निदेशक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए निदेशक सह डीसीएलआर शहबाज खान ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मनरेगा, शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस की भी अद्यतन जानकारी लेते हुए इस संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही साथ आम जनता से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अमृत सरोवर, ई-श्रम पोर्टल के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के संबंध में निर्माणाधीन डब्लूपीयू का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराने की बात कही गई। साथ ही उपयोगिता शुल्क की वसूली ज्यादा से ज्यादा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी सहित पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारीगण व कर्मी मौजूद थे।