परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में 13 अक्टूबर की दोपहर लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर ज्वेलरी दुकानदार आकाश कुमार सोनी की हत्या कर दी थी, जबकि किराना दुकानदार पिंटू कुमार चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में शामिल एक बदमाश ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पप्पू तिवारी है। मामले में एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि इस मामले में नगर थाना के फतेहपुर निवासी रोहित कुमार,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैराटाल निवासी विनय कुमार यादव एवं नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान निवासी बजरंग पांडेय उर्फ बजरंगी पांडेय को गिरफ्तार किया गया था।
घटना में शामिल पप्पू तिवारी, झिंगना सहित अन्य पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया कि पुलिस दबिश के कारण पप्पू तिवारी ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उसके मोबाइल का टावर लोकेशन भी घटना के समय घटनास्थल के समीप बता रहा है।पप्पू तिवारी को रिमांड पर लिया जाएगा। इस संदर्भ में जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा की घटना में शामिल सभी अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर उनके घर की कुर्की जप्ती का तामिला किया जाएगा।वैसे घटना में शामिल सभी अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।