परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की होली पार्ट-2 , खूब उड़े अबीर- गुलाल

0

परवेज अख्तर,सीवान-: समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख सरकार के विरुद्ध किन्तु शिक्षकों के पक्ष में होने से जिले भर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व समर्थकों में खुशी छा गई। फैसले के बाद कोर्ट से बाहर आते शिक्षकों के मसिहा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर व्रजवासी व जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला इकाई-सीवान सहित संघ के दर्जनों राज्यस्तरीय पदाधिकारियों में भी खासा उत्साह दिखा। उनके उत्साह से उत्साहित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अबीर-गुलाल उड़ाकर होली पार्ट-2 खेली गई और मिठाईयां बांटी गई। गुरूवार को सुबह से ही जजी परिसर में विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचने लगे थे। 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद लगभग एक घंटे तक जजी परिसर में काफी गहमागहमी नजर आने लगी थी। न्यायालय ने सरकार द्वारा प्रस्तुत दलीलों को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय पटना के ‌न्यायादेश के आलोक में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से संयुक्त रुप से अगली तारीख 27 मार्च को तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत करने को आदेशित किया। ताकि अन्य राज्यों की भांति नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिल सके। इससे संघ के सभी शिक्षकों के चेहरे खिल उठे और एक- दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। खुशी से लबरेज शिक्षकों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। साथ ही शिक्षक एकता के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला, परवेज अशरफ, महेश प्रभात, विजय कुमार महतो, हरेंद्र यादव, अंशु पांडेय, मनोज कुशवाहा, विवेक पटेल, उमेश, महबूब आलम, शैलेंद्र पांडेय, सुजीत कुमार पाण्डेय, संजय यादव, विजय दास, संतोष सिंह, साहेब सिंह विजेता, पूनम कुमारी, प्रमोद सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

teacher 1