परवेज अख्तर/सिवान : परिवाद पत्र संख्या 2423/17 के कोर्ट के आदेश पर बड़हरिया थाना में सोमवार को पूर्व मुखिया मो. कयूम सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपहरण मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव निवासी अमीन अहमद की पत्नी कलीमुन खातून ने अपने भतीजा वसीम के अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप कोर्ट में 2432/17 परिवाद पत्र दाखिल कर पूर्व मुखिया मो. कयूम, गांव के ही सनलाल राम,तरस उर्फ तौहीद, फुल कुमारी, महमूद आलम समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। कोर्ट के आदेश पर बड़हरिया थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। कलीमुन खातून ने आरोप लगाया है कि आरोपित उसके भतीजे को घर से लकड़ी दरगाह बजार शाम में पकौड़ी खिलाने के बहाने से ले गए और वहीं से गायब कर दिए। देर रात जब मेरा भतीजा घर नहीं लौटा तो इन सभी के घर पूछने गई तो सभी आरोपितों ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है और धमकी देने लगे कि गलत केस में फंसा कर बर्बाद कर देंगे जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी तो थानाध्यक्ष मुखिया के प्रभाव में आकर अपहरण कीप्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिए। तब मुझे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। आरोपित लकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान मखिया पति मोहम्मद कयूम ने बताया कि यह केस सरासर गलत एवं बेबुनियाद है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपहरण के मामले में अभियुक्त बना पूर्व मुखिया
विज्ञापन