परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन के चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के चौधरी टोला में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। डेंगू से एक सप्ताह में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान चौधरी टोला निवासी तूफानी चौधरी की पत्नी गीता देवी एवं बालेश्वर राम के पुत्र मुन्ना राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चैनपुर चौधरी टोला निवासी तूफानी चौधरी की पत्नी गीता देवी एक सप्ताह से बीमार थी, जिसकी जांच में डेंगू होने की बात कही गई थी एवं प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था। जांच के बाद उसका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। वहीं एक सप्ताह पूर्व डेंगू से ही गांव के ही बालेश्वर राम के पुत्र मुन्ना राम की मौत हो गई थी।
वहीं एक सप्ताह में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों की पीड़ित होने की सूचना है। सभी पीड़ितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। सभी पीड़ितों के प्लेटलेट्स काफी कम है और सभी की स्थिति गंभीर है। एक साथ इतने डेंगू के मरीज होने एवं एक सप्ताह में दो लोगों के डेंगू से मौत के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रभारी फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं। जानकारी के लिए जब अस्पताल प्रभारी से संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसका पता किया जा रहा है।