सिसवन: डेंगू से बचाव को ले दवा का छिड़काव

0
dengu

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर के खलका बाजार चौधरी टोला में डेंगू से तीन लोग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। शनिवार एवं रविवार को एस-एफडब्ल्यू दीपक कुमार के नेतृत्व में कर्मियों ने चैनपुर के वार्ड संख्या आठ डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। साथ ही लोगों को घर के आसपास साफ-सफाई रखने का दिशा निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत डेंगू से हो गई है। शुक्रवार की देर रात चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के शंकर राम के पुत्र सह वार्ड सदस्य संजीत राम की मौत डेंगू से हो गई थी।उसी दिन सुबह में इसी मोहल्ले के तूफानी चौधरी की पत्नी गीता देवी एवं एक सप्ताह पूर्व बालेश्वर राम के पुत्र मुन्ना कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड के लोगों की जांच की। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग डेंगू के मरीज पाए गए।