✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की आठवें अवतार मां महागौरी के पूजन के बाद जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया के पकड़ी बाजार में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।आयोजित भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया।यह विशाल भंडारा का आयोजन मुख्य रूप से हेल्प ऑफ पुअर ग्रुप ट्रस्ट के सौजन्य से कराया गया।जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश कुमार, उपाध्यक्ष संजीत राय,सचिव संजीव कुमार सम्राट,रंजन कुमार साह(समाजसेवी),मिंटू कुमार(श्रीराम फाइनेंसर),अवनीत कुमार(बीजेपी सदस्य), दरोगा कुमार,विनीत कुमार,लव कुमार,आशुतोष कुमार ,अरुण कुमार,बिजय कुमार, प्रियांशु कुमार,नितेश कुमार एवम समस्त सदस्यों एवं पचपकड़िया पकड़ी बाजार के ग्रामीणों के सहायता और उपस्थिती में प्रसाद वितरण का कार्य सफल हुआ।
यहां बताते चले की पचपकड़िया पकड़ी बाजार पर शारदीय नवरात्रि के मौके पर भव्य पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई है।जहां पर पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र के कई गांव के श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। इस बाजार में पूजा अर्चना के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।यह इलाके का नामी गिरामी बाजार है।उधर सुदूर इलाका से पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा में ग्रामीणों की एक टोली लगी हुई है पूरा बाजार भक्तिमय में हो गया है।