पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवकों की बरामदगी के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव के दो युवकों को छपरा से मेला घुुमकर वापस घर लौटते समय कुछ बदमाशों द्वारा एकमा रेलवे स्टेशन से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवकों की मां की सूचना पर चैनपुर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब दो घंटे बाद युवकों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया तथा तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सारण के एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी निवासी धीरज यादव, संदीप कुमार यादव और शशि कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली निवासी पप्पू पटेल के पुत्र यशवंत पटेल और रामजी यादव के पुत्र अभिषेक यादव 23 अक्टूबर की शाम घर से मेला घूमने सिवान गए थे। वहां से दोनों युवक ट्रेन में सवार होकर छपरा चले गए।
पूरी रात मेला घूमने के बाद मंगलवार की दोपहर दोनों युवक ट्रेन से अपने घर को लौट रहे थे। इस दौरान दोनों युवक ट्रेन से एकमा रेलवे स्टेशन पर उतर गए तभी अचानक कुछ बदमाशों ने चाकू के बल दोनों का अपहरण कर लिया।इसके बाद स्वजनों से मोबाइल से संपर्क कर 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की। इसके बाद स्वजनों में दहशत का माहौल कायम हो गया। स्वजनों ने घटना की सूचना चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव को दी। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर एकमा चंवर में छिपाकर रखे गए दोनों युवकों को बरामद कर लिया तथा मौके पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना लाई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी निवासी धीरज यादव, संदीप कुमार यादव और शशि कुमार यादव के रूप में हुई है। चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।