✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान शहर के नया बाजार में शारदीय नवरात्रि के मौके पर दो दिनों तक अखाड़ा नंबर 7 के सौजन्य से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, यह विशाल भंडारा नवमी तथा दसवीं के दिन की गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने माता रानी के प्रसाद को ग्रहण किया।यह विशाल भंडारा का आयोजन श्री नवयुवक दुर्गा पूजा सेवा समिति अखाड़ा नम्बर 7 नया बाजार सिवान के तरफ से आयोजित की गई थी। नव युवक दुर्गा पूजा सेवा समिति अखाड़ा नंबर 7 के अध्यक्ष संतोष कुमार, विश्वकर्मा प्रसाद जुगुल कुमार ने बताया कि यह भंडारा नवमी को शुरू किया गया जो देर संध्या से लेकर देर रात्रि तक चली तथा दसवीं के दिन भी माता रानी के विधिवत पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया,जो देर रात्रि तक चली।
इस आयोजित भंडारे में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने माता रानी के प्रसाद को ग्रहण किया।यहां बताते चले की भंडारे के दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।श्रद्धालुओं ने एक-एक कर प्रसाद को ग्रहण किया।इस भंडारे को सफल बनाने में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति अखाड़ा नंबर 7 के सुरेश कुमार, अरबिंद कुमार,देवेन्द्र कुमार,संजय कुमार, बुधन कुमार, गुड्डू कुमार, सत्यम कुमार, हिमांशु कुमार,प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, रवि कुमार, रौनक कुमार, रितिक कुमार, शुभम कुमार, प्रदीप कुमार, प्रिंस कुमार, राज कुमार, श्याम कुमार आदि ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।यहां बताते चले की नव युवक दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से यहां एक माता रानी की एक खूबसूरत प्रतिमा स्थापित भब्य पंडाल में की गई है।जिसकी पूजा अर्चना लगातार हो रही है और यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी खूब उमड़ रही है।