रघुनाथपुर: मां की प्रतिमा का विसर्जन व झांकियों का प्रदर्शन 27 व 28 को

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी एवं नरहन गांव में जगत जननी मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन क्रमश: 27 एवं 28 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान करीब सौ झांकियां निकाली जाएगी। इन झांकियों में धार्मिक, ऐतिहासिक, देशभक्ति, सामाजिक, महाकाव्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, वैज्ञानिक आदि पर आधारित होगा। इसकी तैयारी पूजा समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को मुरारपट्टी एवं 28 अक्टूबर को नरहन गांव के युवकों द्वारा निकाली जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि 27 अक्टूबर को मुरारपट्टी से झांकी आरंभ होकर रघुनाथपुर होते हुए राजपुर तक पहुंचेगी तथा 28 अक्टूबर को नरहन से झांकी आरंभ होकर लहलादपुर होते हुए राजपुर मिर्जापुर तक पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह मेले लगेंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि सीमावर्ती प्रदेश यूपी से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रघुनाथपुर बाजार के ग्रामीण एवं व्यवसायियों का भरपूर सहयोग रहता है। इस दौरान आयोजित मेले में दूद-दूर से व्यापारी आते हैं। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल मंगाया गया है। शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।