परवेज अख्तर/सिवान: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व एमएलसी केदार नाथ पांडेय की पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस आयोजन के उपलक्ष्य में बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने केदारनाथ पांडेय स्मृति सभागार का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागीद्रनाथ पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़ा गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने उनके साथ किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया। साथ ही साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
पुत्र आनंद पुष्कर ने कहा कि अपने पिता के अधूरे संकल्पना को पूरा करना ही हमारे जीवन का अगला उद्देश्य रह गया है। हमारे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्वास है की बिहार सरकार शिक्षकों के मान सम्मान पर अवश्य खड़ी उतरेगी। मौके पर एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विनय मोहन, डा. दीनबंधु माझी, राजीव कुमार सिंह ,विनोद कुमार , विद्यासागर विद्यार्थी नागेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद यादव ,उमेश चंद्र पांडेय, लालबाबू सिंह हेमचंद्र हिमकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।