सिवान: ग्रामीण क्षेत्रों में भी नम आंखों से दी गई जगत जननी मां दुर्गा को विदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी, दारौंदा समेत अन्य प्रखंडों में दुर्गा पूजा एवं दशहरा के समापन के बाद गुरुवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन नजदीक के नदी व तालाबों में किया गया। इसके पूर्व पूजा स्थल वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हवन, पूजा, आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने मां को खोइंचा भर अगले साल आने का आमंत्रण भी किया गया। मौके पर लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान जय माता के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके बाद श्रद्धालुओं व युवाओं ने मां दुर्गा समेत अन्य-देवी देवताओं की प्रतिमाओं को ट्रैक्टर, ट्राली, ठेला आदि पर रख भक्ति गीतों के साथ झूमते तथा मां का जयकारा लगाते हुए घाटों पर पहुंच विसर्जन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन भी गश्त कर रही थी। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा, डुमरी, मदारपुर आदि जगहों पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री,एसडीपीओ राकेश रंजन, नबीगंज ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अजय कुमार ठाकुर, जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस दौरान पूजा समिति के सदस्य मां के जयकार के साथ गंडक नहर के समीप पहुंच प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस मौके पर जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित थे। गोरेयाकोठी के जामो में मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासन गश्त करता रहा। वहीं दारौंदा प्रखंड मुख्यालय समेत गोला बाजार, बस स्टैंड, जिलेबिया गली बगौरा, जलालपुर, भीखाबांध, रुकुंदीपुर, शेरही, डीबी बाजार, रानीबारी बाजार आदि गांवों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसके अलावा हसनपुरा समेत अन्य प्रखंडों में भी प्रतिमा विसर्जन की होड़ लगी रही।