सिवान: शक्तिपीठ योगाश्रम में श्रीचक्र पूजन से माहौल हुआ भक्तिमय

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-दरौली के मध्य स्थित चकरी स्थित सिद्ध गुफा मां परांबा सिद्ध पीठ योगाश्रम में श्रीचक्र पूजन से माहौल भक्तिमय हो गया है। यहां दूर-दूर से साधु- संत तथा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। योगाश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज ने बताया कि मां परांबा की 15 फीट ऊंची व 118 भुजाओं की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित है जिनके दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि यह श्रीचक्र पूजन नवरात्र के एकम से पूर्णिमा तक चलेगा, नवरात्रि में मां परांबा की पूजन, श्रीचक्र पूजन के साथ भगवती को खीर भोजन चढ़ाया जाता है। अश्विन शुक्ल पूर्णिमा को 108 कन्याओं को विधिवत पूजन व शृंगार कर भोजन कराया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि महंथ रघुनाथ दास सिर्फ एक गिलास दूब के रस का सेवन कर व्रत रख रहे हैं, इसलिए ये क्षेत्र में दुर्वासा के नाम से प्रसिद्ध हैं तथा क्षेत्र संत- महंतों व ग्रामीणों में चर्चा का विषय हैं।