परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाबू टोला के उद्धव निकेतन के तत्वावधान में सोमवार की रात संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर भजन में आए गायकों ने भगवान कृष्ण के दरबार में पुष्प अर्पित किया। गुरु वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या की शुरुआत की। सबसे पहले गायक हरेराम शर्मा ने अपने भजन में गुरु की महिमा की गुणगान किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर गायक अवधेश पांडेय ने अपनी वंदना में-नाजुक दोनों भाई ना देखनी एहिसन सुगराई, मुंह जाई पुमलाई दुपहरिये में, बबुआ आव बैठ हमरी झोपड़िया में प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक बैरिस्टर प्रसाद ने- भक्ति कबो ना होई हरिनाम के बिना, दुःखीयन के साथी के बा भगवान के बिना भजन प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। गायक पंकज राय ने- सांवरे सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। गायको का संगत तबला वादक अर्जुन सिंह और संतोष राय ने किया।इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार राय, मैनेजर राय, बृजकिशोर राय, सुजीत राय, कमलेश यति, रमेश यति, राजाराम यति, रामाशीष राय, रामदास राय, कलिंदर राय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दो अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन