सिवान: नम आंखों से दी गई जगत जननी मां दुर्गा की विदाई, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर, हसनपुरा, तरवारा, भगवानपुर हाट के सारीपट्टी समेत विभिन्न जगहों पर शनिवार को भी मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा। इस दौरान निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन बैंड बाजे व जयकारे के साथ नजदीक के नदी व तालाबों में किया गया। इसके पूर्व पूजा स्थल वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ हवन, पूजा, आरती आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने मां को खोइंचा भर अगले साल आने का आमंत्रण भी किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 28 at 8.07.52 PM

मौके पर लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान रामायण, महाभारत, ऐतिहासिक समेत विभिन्न प्रकार की करीब 125 झांकियां प्रस्तुत की गई, जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही। वहीं भगवानपुर हाट के सारीपट्टी, जीबी नगर के तरवारा बाजार, हसनपुरा उसरी बुजुर्ग में प्रशासन की देखरेख में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

WhatsApp Image 2023 10 28 at 8.07.50 PM 1

नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग शिव मंदिर परिसर में सर्वोदय ड्रामा कमेटी के बैनर तले बाल कलाकारों द्वारा शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गदर टू नामक नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न देवी देवताओं की झांकी भी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।