सिवान: क्लोन स्पेशल ट्रेन में प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेल से सफर के दौरान सोमवार को 02564 नई दिल्ली-बरौनी जं क्लोन स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक बच्ची को ट्रेन में ही जन्म दे दिया। इसके बाद ट्रेन को सिवान जंक्शन पर रोक लिया गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ की देखरेख में रेलवे चिकित्सक ने जच्चा बच्चा की जांच कर दवा दी। बताया जाता है कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। महिला यात्री मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर निवासी पवन शर्मा की पत्नी रेवती देवी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 02564 के कोच संख्या एस चार के बर्थ नंबर 33 पर एक महिला यात्री, जो अपने पति तथा अन्य स्वजनों के साथ यात्रा कर रही हैं। उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। उक्त गाड़ी के सिवान जंक्शन पर सुबह 10:55 बजे पहुंचने पर रेलवे चिकित्सा अधिकारी साथ स्टाफ आन ड्यूटी टीटीई निशा कुमारी के साथ उप निरीक्षक, दिवस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, कांस्टेबल संतोष कुमार उक्त कोच में पहुंचकर उसे अटेंड किया गया।