सिवान: पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं बंदे मातरम से किया गया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का व्यवहार एवं उसकी कार्य कुशलता जनता के साथ संवाद बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ काफी विनम्रता से और तत्परता से जुड़ा रहना चाहिए। जनता की समस्याओं का निराकरण अपने कार्य कुशलता के बल पर तुरंत करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद जनक राम ने कहा कि मोदी सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से प्रभावित होकर गरीबों, शोषितो एवं वंचितों तक जनकल्याण कारी नितियों के माध्यम से उन योजनाओं तक पहुंचाना है। विधानसभा में विरोधी दल के सचेतक जनक सिंह ने कहा कि पार्टी का विचार सिद्धांत जन-जन तक पहुंचाना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि इससे समाज में जागरूकता रहती है और राष्ट्र में स्थिरता रहती है।

अंतिम सत्र में पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि सत्ता अगर सही हाथों में रहतीं हैं तो जनता का अधिक से लोगों को लाभ मिलता है इसका सीधा उदाहरण मोदी हैं। जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तबसे चौतरफा विकास हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ने की। वहीं संचालन महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण में जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, पंचायती राज प्रकोष्ठ विनय गिरि, जिला उपाध्यक्ष डा कुंदन सिंह, धन्नजय सिंह, मुकेश कुमार बंटी, अजीत कुमार के साथ सैकड़ों पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।