परवेज अख्तर/सिवान: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) पटना द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत सोमवार को जेड ए इस्लामिया कालेज परिसर में एक विशाल स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में शिक्षक सहित करीब दो सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस स्वच्छता श्रमदान में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डा. जावेद इक़बाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, इसके तहत पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने से लेकर स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य रखा गया। जिसको हम लोगों ने लगभग हासिल कर लिया है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष अक्टूबर महीने में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता श्रमदान के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे हर व्यक्ति को यह संदेश जाए कि बीच-बीच में अपने घर, विद्यालय, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि की साफ-सफाई करते रहना चाहिए। मौके पर कालेज के उप प्राचार्य प्रो. इद्रीस आलम, एनएसएस अधिकारी प्रो. आशा कुमारी, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. तारिक़ महमूद खान, प्रो. आनंद भुषण, केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं अमरेन्द्र मोहन उपस्थित थे।