परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा जिले के 320 प्लस टू स्कूलों व कालेजों में सोमवार से कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित करने को लेकर पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की गई थी। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को इस जांच परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य किया है। टेस्ट परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। सेंटअप परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक ली गई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षा को लेकर सिटिंग प्लान किया गया था। वहीं छात्र-छात्राओं को मुख्य गेट पर तलाशी के बाद कक्षा में प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सेंटअप परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।
इन विषयों की ली गई परीक्षा :
पहली पाली में विज्ञान संकाय के बच्चों की भौतिकी शास्त्र, कला संकाय के लिए दर्शनशास्त्र व वाणिज्य संकाय के लिए इंटरप्रेन्योरशिप तथा एच्छिक विषय फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, एकाउंटेंसी, रसायन शास्त्र व इलेक्टिव विषय ट्रेड विषय की परीक्षा आयोजित हुई।