दरौली: टिकुलिया गांव में मिला मस्तिष्क ज्वर से संक्रमित बच्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के टिकुलिया गांव में जापानी इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) से संक्रमित एक बच्चा पाया गया है। हालांकि उसकी हालत अभी काफी ठीक बताई जा रही है। संक्रमित बच्चे की पहचान सकलदेव राजभर के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में दरौली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लालबाबू यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह वेक्टर जनित रोग नियंत्रण राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अशोक कुमार जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी के आउट ब्रेक की सूचना पर दरौली पहुंचे और संक्रमित बच्चों के स्वजनों से मिलकर गांव का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद उनके निर्देश पर पूरे गांव में इस बीमारी से बचाव को लेकर छिड़काव कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, शशिरंजन कुमार, प्रेम कुमार राय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 10 अक्टूबर को पचरुखी प्रखंड के महुआरी गांव में एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से हो गई थी। इसके बाद विभाग अलर्ट मूड में आ गया है। निरीक्षण में अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के डा. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित चंद्र मिश्रा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. मणिराज रंजन समेत आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।