भगवानपुर हाट: एसडीओ के जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक

0
Siwan Online banner

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सराय पड़ौली पंचायत के रतन पड़ौली गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओ रोचना माद्री ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसडीओ को मुखिया मंटू द्विवेदी ने एसडीओ को बुके देकर तथा उप मुखिया सीमा देवी ने अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आम लोगों के लिए है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी योजना सभी के लिए है। वहीं कुछ योजनाओं का लाभ वैसे ही लोगो को मिल सकता है जो नियम के अधीन आते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नल का जल, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा बहाल हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सेवा ठीक तरह से काम कर रही है, सड़कों का जाल बिछा हुआ है, बिजली की आपूर्ति से गांव में रौशनी रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले यही जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया। इस अवसर पर बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि जन संवाद का उद्देश्य जनता एवं अधिकारी के बीच सीधा संवाद होना है। उन्होंने कहा कि जीविका क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर सीओ रणधीर कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भास्कर, बीईओ श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।