दारौंदा में फाइनेंस बैंक के कर्मी से लूट मामले में समीर, शब्बू हुसैन एवं प्रिंस तिवारी गिरफ्तार

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
दारौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर रेलवे फाटक के समीप 31 अक्टूबर को उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कर्मी से दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ़्तार बदमाश दारौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी समीर अंसारी उर्फ नवाज आलम,शब्बु हुसैन एवं सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी तिवारी टोला सह वर्तमान रसुलपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी प्रिंस तिवारी है। तीनों बदमाश के पास से पुलिस ने दो कट्टा,तीन गोली, दो मोबाइल, एक चाकू, एक बाइक, दरौंदा थाना कांड सं-327/23 में लूटा गया एक टैब, एक मोबाइल, एक बाइक, एक बैग एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दारौंदा थाना की पुलिस द्वारा बगौरा स्थित ढोलकिया पुल के पास वाहन जांच की जा रही थी, इसी क्रम में बगौरा की और से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे,भाग रहे तीनों व्यक्ति का पीछा कर पकड़ा गया।पूछताछ के क्रम में इनके पास से हथियार बरामद हुआ।समीर, शब्बू हुसैन एवं प्रिंस तिवारी तीनों सक्रिय बदमाश है जो विगत दिनों से दारौंदा,महाराजगंज क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। 31 अक्टूबर को उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक, टैब, 68 हजार तीन सौ रुपया लूट की घटना में भी शामिल थे।